राजगढ़ (धार)। श्री राजेन्द्र भवन, राजगढ़ में आगामी चातुर्मास आयोजन को लेकर नगर के सभी समाजजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सकल जैन श्री संघ, राजगढ़ के अध्यक्ष श्री मणिलाल जी खजांची ने की। बैठक में राजगढ़ नगर के प्रमुख समाजजन शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत सिंगोली (नीमच) में जैन साधुओं पर हुए हमले की निंदा से हुई। इस हमले में घायल हुए साधु महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए समाजजनों द्वारा सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया गया।
बैठक के मुख्य उद्देश्य पर चर्चा करते हुए राजगढ़ नगर में मुनि श्री पुष्पेंद्र विजय जी म.सा. व आदि ठाणा का चातुर्मास आयोजित करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव पर सभी समाजजनों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। तय किया गया कि आगामी 17 अप्रैल को सायं 4:00 बजे मोहनखेड़ा जाकर चातुर्मास हेतु विनती की जाएगी। इसके अलावा साध्वी प्रमुखा श्रीजी से भी विनती की जाएगी कि वे राजगढ़ नगर में चातुर्मास करें।
बैठक में समाज के कई प्रमुख जनों ने अपने विचार रखे। समाज के अशोक भण्डारी ने विशेष रूप से समाज को एकजुट करने के विषय में बात करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने तथा नगर में होने वाले चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन, मन और धन से सहयोग दिया जाना चाहिए। उनका उद्देश्य यह है कि किसी भी साधु-साध्वी के चातुर्मास में समाजजन एकजुट हों और हर चातुर्मास ऐतिहासिक बने।
बैठक में उपस्थित प्रमुख समाजजन में बाबूलाल मामा, कैलाश चंद्र पिपलीवाला, संवेतीलाल मोदी,तेजकुमार खजांची, आज़ाद भण्डारी,आर.के. जैन, दीपक जैन ने उद्बोधन भी दिए। इस बैठक में वरिष्ठ एवं युवा समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में आए सभी समजनजनो का प्रदीप रायली,(अध्यक्ष) श्री राजेंद्र सुरी त्रिस्तुत्रिक जैन श्री संघ राजगढ़ ने आभार व्यक्त किया।