राजगढ़ (धार)। केश और शिल्पी आयोग के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री नंदकिशोर वर्मा राजगढ़ पहुंचे, जहां भाजपा नेता नीलेश व पार्षद रितु नीलेश सोनी के निवास पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बाबुलाल कुशवाह, सोहन चोयल (अमोदिया), संतोष सोलंकी, सुनील फरबदा, अक्षय भंडारी, मितांशु सोनी, मंत्री प्रतिनिधि नीलेश परमार, भाजपा कार्यालय मंत्री रोहित आर्य ,मनोज जैन,अजय कुशवाह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
श्री नंदकिशोर वर्मा ने खरमोर अभयारण्य से जुड़े विषय पर विस्तृत जानकारी ली। सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय भंडारी ने उन्हें अवगत कराया कि खरमोर अभयारण्य के कारण 14 ग्राम पंचायतों की भूमि अधिसूचित की गई है, जिससे कई विकास परियोजनाएँ बाधित हो रही है।
इसी दौरान, बाबुलाल कुशवाह, किसान सोहन चोयल और संतोष सोलंकी ने पावर ग्रिड के 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन व उसके टावरों से उत्पन्न समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। इस पर श्री नंदकिशोर वर्मा ने तत्काल संबंधित एजेंसी से फोन पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के साथ बैठक कर समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाए।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से इन मामलों की समीक्षा करेंगे और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जिससे प्रभावित किसानों और स्थानीय जनता को राहत मिल सके।