इस अवसर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश गवर्नर ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने साहित्य की गंध बिखे रहे जनकवि गीतकार डॉ.अवनीश राही का साहित्य ओस की बूदों के मानिद् है जो हर मन के प्यासे मरुथल को तृप्त कर रहा है। हम आशा करते हैं कि डॉ. राही समाज हित और राष्ट्रहित में यूँ ही अपनी कलम चलाते रहेंगे।
जैन समुदाय से इंडो-कनाडा के चेयरमैन नीलेश लोढ़ा ने कहा कि आज के परिवेश में साहित्यिकारों की भूमिका बेहद खास है। इसी संदर्भ में साहित्यकार डॉ.अवनीश राही का साहित्य वर्तमान समाज का आईना है। जिसमें हर जन-मानस का प्रतिबिंब दिखता है।
कैज़ ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई महाराष्ट्र के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ, राजस्थान सहित पूरे भारत के विविध कला क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।
ज्ञातव्य हो कि अलीगढ के हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में व्याख्याता पद पर आसीन गीतकार डॉ.अवनीश राही को पिछले दिनों दिल्ली विधान सभा में दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष माननीय राम निवास गोयल जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार "भारत विभूषण" की उपाधि से विभूषित किया था, वहीं बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी “साहित्य शिरोमणि शब्द-सम्मान” से सम्मानित किया।