BREAKING NEWS
latest


 


आर्थिक एवं सामाजिक विकास में व्यक्तिगत योगदान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल अयोजन

 


  इकोनोमिक ग्रोथ फांउडेशन, ऑल इंडिया बिजनेश डेवलपमेंट एसोशियेशन, और गुलोबल सोसयटी फोर हेल्थ एण्ड ऐंजूकेशन, के द्वारा 20 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली के कंन्यूटटूशन कल्ब ऑफ इंडिया में अवॉड समारोह किया गया जिसमें पूरे भारत से आये अपनें अपनें क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिष्ठित लोगो को सम्मानित किया गया।







  इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उतराखण्ड एवं पूर्व राज्यमंत्री भारत सरकार Prof. K.S. Rana (Vice Chancellor, High Commissioner Oman & Trade Commissioner Gulf Councils, Advisor Of Ministry Of Commerce & Industry), डॉ बी बी सोनी, राजनायिक राजदूत, श्री हरपाल सिंह रावत, सचीव, ऑल इंडिया काग्रेस कमेठी, श्री पी.सी. नेन्वाल, पी. आ. ओ. मुख्यमंत्री उतराखण्ड.


  ऐसे कही गणमान्य लोगो ने इस अवॉड प्रोग्राम में भाग लिया, और पूरे देश से आये लोग जिन्होनें अपनें अपने क्षेत्र में काम करके अपनें राज्य का नाम रोसन किया। संस्था के मंच पे आये मुख्य अतिथी के द्वारा इन लोगो को सम्मानित करनें को अवसर मिला।


« PREV
NEXT »