BREAKING NEWS
latest


 


राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन एवं पौधारोपण किया गया



 राजगढ़ (धार)। प.पू.सुविशाल गच्छाधिपति,  तरूण परिषद संस्थापक, पुण्य सम्राट लोकसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा "मधुकर"  के दिव्य आर्शीवाद व वर्तमान आचार्य परमपूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरि म.सा. आचार्य श्रीमद्विजय जयरत्नसूरि म.सा. की पावन प्रेरणा एवं अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद राष्ट्रीय इकाई के निर्देशानुसार  15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर  न्यू बस स्टैंड स्थित परिषद भवन पर राजगढ़ त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष  मणिलाल खजांची, श्री चारथुई जैन श्रीसंघ अध्यक्ष  मनोहरलाल काग्रेसा, तेरापंथ सभा से  विनय जैन तथा नवयुवक परिषद् अध्यक्ष मांगीलाल मामा एवं महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला तातेड द्वारा झंडा वंदन किया गया ।







 इस अवसर पर राजगढ़ सकल जैन श्रीसंघ के कई वरिष्ठजन, पदाधिकारी, सदस्यगण तथा नगर परिषद राजगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक  जैन, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण जैन व पार्षद नितिन चिंटू चौहान, पार्षद प्रतिनिधि नीलेश सोनी आदि उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभीजन को मिठाई वितरण कर बधाई दी गई ।

  इसके पश्चात श्री जयंतसेन म्यूजियम पर ट्रस्ट मंडल द्वारा श्री जयंतसेन म्यूजियम, मोहनखेड़ा पर झंडावंदन किया गया । साथ ही पर्यावरण प्रेमी परम गुरूभक्त  स्वर्गीय श्री किशोरजी खिमावत कि स्मृति में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक,महिला,बहु,तरुण परिषद्  परिवार राजगढ़ द्वारा श्री जयंतसेन म्यूजियम मोहनखेड़ा पर पौधारोपण में नीम,आंवला,जामुन,निम्बू आदि के पौधे रोपे गये । यह जानकारी परिषद के रोहिल जैन ने दी ।

« PREV
NEXT »