राजगढ़ (धार)। श्री चारभुजा युवा मंच की वार्षिक बैठक वैष्णव समाज की सामाजिक और धार्मिक संस्था के चारों संरक्षकों के सानिध्य में संपन्न हुई। इस बैठक में 36वें वर्ष के अध्यक्ष महेश राठौड़ ने संस्था के सभी सदस्यों और समस्त समाजजन का अपने कार्यकाल में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। मंच के कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात 37वें वर्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से राकेश रामचंद्र सोलंकी को संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोलंकी की नियुक्ति पर संस्था के चारों संरक्षक मांगीलाल राठौड़, कैलाश बजाज, दारासिंह चौहान और गणेशलाल शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।
संस्था के अन्य सदस्यों, जिनमें पवन जोशी, विजय व्यास, मनोज माहेश्वरी, नवीन बनिया, भरत मोरी, ओमप्रकाश परमार, गिरिराज राठौड़, घनश्याम सोलंकी, गोविंद मोरी, पूनमचंद कौशल, गोपाल माहेश्वरी, सुजीत ठाकुर, महेश राठौर, सौरव गर्ग, मनीष मकवाना, अंतिम कॉमेडिया, रितेश अग्रवाल, राजेंद्र पडियार (राजू), राजेश सोनी, दीपक पटेल शामिल थे, ने भी सोलंकी को बधाई दी। यह जानकारी मंच के वरिष्ठ सदस्य राजेश शर्मा और मुकेश बजाज ने दी।
उल्लेखनीय है कि चारभुजा युवा मंच 1987 से अनवरत रूप से नगर के सनातन मंदिरों में एक साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन के समापन पर ऐतिहासिक धर्मयात्रा का संचालन करता आ रहा है। अनेक धार्मिक कार्यों में यह मंच अग्रणी रहा है।