BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ नगरवासियों ने बढ़ते अपराधों के खिलाफ पुलिस महानिदेशक के नाम एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन



  राजगढ़, धार (म.प्र.) - राजगढ़ नगर की जनता ने बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल को राजगढ़ थाने पर सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन रघुनंदन शर्मा ने किया।

  ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राजगढ़ नगर, जो शांति और समृद्धि का प्रतीक है, हाल ही में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से प्रभावित हो रहा है। शहर में वाहन चोरी, चैन स्नेचिंग, महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, नशे की लत में लिप्त लोगों द्वारा लड़ाई-झगड़े जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। नगरवासी पुलिस प्रशासन से अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। 

  राजगढ़ नगरवासियों ने आगामी धार्मिक आयोजनों जैसे गुरुपूर्णिमा, श्रावण मास, गणेशोत्सव, और जैन समाज के पर्युषण महापर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही कारगर कदम नहीं उठाए तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

  ज्ञापन वाचन के पूर्व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कावड़िया, आज़ाद भण्डारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद प्रतिनिधि नीलेश सोनी, और पत्रकार गोपाल सोनी ने संबोधित किया। ज्ञापन में शामिल गणमान्य जनों का आभार नीलेश लाला शर्मा ने व्यक्त किया।

  ज्ञापन की प्रतिलिपि गृहमंत्री, मप्र शासन और जिलाधीश धार को भी सौंपी गई है।

« PREV
NEXT »