BREAKING NEWS
latest



 

नगर परिषद राजगढ़ द्वारा "स्वच्छता अपनाओ,गंदगी भगाओ" अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वालो का किया सम्मान



  राजगढ़ (धार)। नगर परिषद राजगढ़ द्वारा आज दिनांक 02/07/2024 को शासन आदेश अनुसार एवं सीएमओ आरती गरवाल के निर्देशानुसार बेकलेन सौंदर्यकरण एवं सफाई अभियान के तहत "स्वच्छता अपनाओ, गंदगी भगाओ" अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर की शासकीय कन्या उमावि राजगढ़ की बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

  कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल,सीएमओ आरती गरवाल,उपाध्यक्ष दीपक जैन, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. राहुल व्यास तथा लेखपाल एवं स्वच्छता नोडल सुरेन्द्रसिंह पवार उपस्थित थे। 

  कलेक्टर महोदय द्वारा पूर्व में चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान में नगर की बावड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य करने वाली संस्था कलाग्रह गुरुकुल के देवेंद्र कुमावत और मयंक पटेल का सम्मान किया गया।


  नगर की स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मी गोपाल पिता रंजीत, कुलदीप पिता संतोष तथा हेमंत पिता जगदीश का सम्मान किया गया। वहीं, सेफ्टी टैंक सफाई कर्मी प्रहलाद पिता रतनलाल और सचिन का भी सम्मान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी, मुस्कान गवली, दिशा और मुस्कान राठौर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान निशा, संपदा और नमिषा ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान अश्विनी, भूमिका और कोमल को मिला। निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट लेखन के लिए जानवी परमार, सोनिया लोहार और निर्मला जमादारी को सम्मानित किया गया।

  सीएमओ आरती गरवाल ने स्वच्छता बनाए रखने तथा स्वच्छता के प्रति कर्तव्य पर चर्चा की। नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल ने बताया कि नगर की स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल सफाई कर्मियों की नहीं,बल्कि पूरे नगर की है। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आने के लिए किस प्रकार से कार्य किए जा सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गई। उपाध्यक्ष दीपक जैन ने नगर की स्वच्छता में सफाई कर्मियों के योगदान और आम जनता के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे घर से शुरू होती है और देश की प्रगति को आगे बढ़ाती है। 

  ब्रांड एंबेसडर राहुल व्यास ने कहा कि सफाई कर्मी हमारे गुरु के समान हैं जो हमें सफाई करना सिखाते हैं और युवाओं का कर्तव्य है सफाई करना और स्वच्छता बनाए रखना। लेखपाल सुरेंद्र सिंह पवार ने कार्यक्रम की भूमिका बनाई और संचालन देवेंद्र मालवीया द्वारा किया गया।

« PREV
NEXT »