राजगढ़ (धार)। लोकसभा चुनाव में विजय होने और भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनने के बाद प्रथम सरदारपुर विधानसभा के दौरे पर आईं माननीय सावित्री जी ठाकुर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश कावडिया ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कई मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने विशेष रूप से रेलवे स्टेशन और नए सर्वे को लेकर चल रही असमंजस को समाप्त करने और पुराने सर्वे के आधार पर ही काम शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने राजगढ़ में स्टेशन बनाने, खरमोर की बाध्यता को समाप्त करने, राजगढ़ में ट्रामा सेंटर स्थापित करने, खेल स्टेडियम के लिए स्वीकृति के साथ 5 करोड़ की राशि आवंटित करने, कंचन हॉस्पिटल के सामने 50 फीट का कट करने (जिससे राजगढ़ साइड से उल्टा जाना पड़ता है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं), और वार्ड नंबर 06 में नया आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने की मांगें कीं।
मुकेश कावडिया ने माननीय विभागीय मंत्रियों के लिए मांगपत्र सौंपा। इन जनहितैषी मांगों को पूरा करना संपूर्ण क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होगी और पहली बार लोकसभा से मंत्री पद की सौगात मिलने का पूरा फायदा सरदारपुर और राजगढ़ को मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक वेलसिंग भूरिया, भाजपा नेता प्रफुल्ल रावल, विजय व्यास, महेश शर्मा, संजय मेहता, निमिष धारीवाल, गोपाल माहेश्वरी और नरसिंह कुमावत भी उपस्थित थे।