BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ : श्रावण के प्रथम सोमवार को निकली शंकर सवारी



 राजगढ़ (धार)। पवित्र श्रावण माह के प्रथम सोमवार को परंपरानुसार तीन बत्ती स्थित श्रीराम मंदिर से शंकर सवारी निकाली गई। बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव को सुसज्जित रथ पर विराजित किया गया और शाम को मंदिर प्रांगण से प्रमुख मार्गों से होती हुई सवारी निकली। बाबा की आगवानी श्रद्धालुओं द्वारा की गई और अनेक स्थानों पर बाबा की आरती उतारी गई। 

  बैंड की धुन पर "भोले शंभु भोलेनाथ" जैसे जयकारे लगाए गए। राजगढ़ में इस वर्ष भी परंपरानुसार घर-घर प्रसादी वितरण की गई। सवारी नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुँची, जहां पर आरती और प्रसादी का वितरण किया गया।

« PREV
NEXT »