BREAKING NEWS
latest


 


पी.एम.श्री स्कूल में गुरुपूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन



  गुमानपुरा (सरदारपुर) । पी.एम. श्री शा. हाई स्कूल गुमानपुरा में गुरुपूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस दिनांक 20 जुलाई को विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर शिक्षकों द्वारा उदबोधन दिए गए एवम विद्यार्थियों ने गुरु को समर्पित बोध कथाओं की प्रस्तुतियां दी  एवम "गुरुपूर्णिमा का पोराणिक एवम सांस्कृतिक महत्व" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के द्वितीय दिवस 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व पर विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती पूजन, वंदना, मंत्रोच्चार पश्चात गुरुवंदना से  हुआ, शिक्षको द्वारा भारत की महान गुरु और शिष्य परम्परा,  गुरुकुल व्यवस्था, गुरु का जीवन में महत्व , आदर्श शिष्य विषय पर व्याख्यान  दिए गए ।  पश्चात विद्यार्थी द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री मोहनलाल डामर ने की,  कार्यक्रम में शिक्षक भानालाल  चोयल, कैलाश चंद वसुनिया, मनीष सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एवम आभार व्यक्त  अभिषेक पँवार द्वारा किया गया। 

« PREV
NEXT »