BREAKING NEWS
latest


 


सेवानिवृत्ति पर विदाई एवम सम्मान समारोह आयोजित



 गुमानपुरा (सरदारपुर)। आज बुधवार को पी. एम. श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल गुमानपुरा में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री चैन सिंह भूरिया की अर्धवार्षिकी (सेवानिवृत्ति) पर आयोजित बिदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती सोना मौर्य मैंम एवं हाई स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मोहनलाल डामर सर तथा पीएम श्री के समस्त स्टाफ संकुल के जन शिक्षक व संस्था के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजन रखकर संस्था की ओर से शाल  ,साफा, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन अतीक कुरेशी सर द्वारा किया गया। व आभार संस्था के माध्यमिक शिक्षक  अभिषेक पंवार सर द्वारा व्यक्त किया गया।

« PREV
NEXT »