राजगढ़ (धार) : आज नगर परिषद में सीएमओ आरती गरवाल को पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल के साथ पार्षद नितिन चौहान, राजेश गुड़िया और सनी सिसोदिया ने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व परिषद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, जिसे अब अमल में लाकर तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस कदम से मोटरसाइकिल चोरी और चेन चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा और पुलिस को सहायता मिलेगी।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कैमरों की स्थापना से अपराधों पर नजर रखने में मदद मिलेगी, जिससे नगर में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी।
नगर परिषद के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि सीसीटीवी कैमरों की शीघ्र स्थापना से नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और नागरिकों का विश्वास बहाल होगा।