BREAKING NEWS
latest


 


नगर परिषद राजगढ़ के उपाध्यक्ष का मोबाइल CEIR पोर्टल(Central Equipment Identity Register) के माध्यम से खोजने में मिली सफलता



  सरदारपुर (धार)। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन पर  दूरसंचार मंत्रालय के CEIR पोर्टल(Central Equipment Identity Register) के माध्यम से  सभी गुम मोबाइलों को उक्त पोर्टल पर लगातार दर्ज किया जा रहा है।  एसडीओपी सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल द्वारा पोर्टल पर लगातार गुम मोबाइलों को ट्रैक कराया जाकर स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही है।  इसी क्रम में *थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत के नेतृत्व में CEIR  पोर्टल  के माध्यम से नगर पालिका उपाध्यक्ष राजगढ़ श्री दीपक जैन का मोबाइल खोजने में सफलता प्राप्त हुई है।*

 ज्ञातव्य हो कि अप्रैल माह में फरियादी श्री दीपक जैन  के मोबाइल के संबंध में उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दर्ज कर IMEI  ब्लाॅक किया गया था जिस पर लगातार स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनाँक 12/06/24 को गुम हुए मोबाईल को ढूँढने में सफलता प्राप्त हुई है।मोबाईल फरियादी श्री दीपक जैन को राजगढ़ थाने पर उपलब्ध कराया गया।

« PREV
NEXT »