BREAKING NEWS
latest


 


वरिष्ठ साध्वी श्री किरण प्रभा श्रीजी म सा का 2024 का चातुर्मास पोयनाड महाराष्ट्र में होगा



  राजगढ़ (धार) । दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेंद्रसूरीश्वर जी म सा की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी के पट्टालँकार नवम गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वर जी मसा की निश्रा में आज मंगलवार को श्री वासुपूज्य राजेन्द्र श्वे मूर्तिपूजक संघ पोयनाड जिला रायगढ़ महाराष्ट्र ट्रस्ट के  मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन भोपालचन्द जैन ,अशोक राणावत , सुरेश जी बाफना, सतीश दोषी,भरत रमनलाल जैन ने ट्रस्ट की ओर से पाट पर विराजित आचार्य भगवन्त से वरिष्ठ साध्वी श्री महेंद्र श्रीजी म सा की शिष्या वरिष्ठ साध्वी श्री किरण प्रभा श्रीजी,साध्वी श्री प्रमित गुणा श्रीजी,साध्वी श्री विनयदर्शिता श्रीजी , साध्वी श्री हर्षितगुणा श्रीजी म सा के वर्ष 2024 के वर्षावास की श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर विनती की गई । आचार्य श्री ने सभी साधु साध्वियों व  आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे पेढ़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मेघराज जैन एवं राजगढ़ श्री संघ से राजेन्द्र खजांची ,अनिल खजांची के एवं पेढ़ी स्टाफ की उपस्थिति में पोयनाड जिला रायगढ़ महाराष्ट्र में चातुर्मास की विनती को स्वीकार करके अनुमति प्रदान की ।

« PREV
NEXT »