BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

आचार्य श्री हितेशचंद्र सूरीश्वरजी म सा का 38 वाँ दीक्षा दिवस मनाया

 


  राजगढ़ (धार) : 13 मई  श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में  दादा गुरुदेव श्री राजेंद्रसूरीश्वर म सा की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभ चन्द्र सूरीश्वरजी मसा के पट्टालँकार नवम गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वरजी म सा का 38  वाँ दीक्षा दिवस श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में मनाया गया । 

 इस अवसर पर इंदौर निवासी संजय कुमारजी मानमल जी मोदी परिवार की ओर से गोशाला मे गायो को गुड़ लापसी ओर हरी घांस पड़ोसी गई । दोपहर में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेंद्रसूरीश्वर म सा का गुरुपद महापूजन हेमलता जी जिनेन्द्र कुमारजी नाहर परिवार रतलाम /वापी वालो की ओर से रखा गया साथ ही अनुकम्पा दान या अन्य कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे पेढ़ी ट्रस्ट की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ व सह प्रबंधक प्रीतेश जैन आदि ने किया ।

« PREV
NEXT »