BREAKING NEWS
latest



 

इनर व्हील क्लब वुमन पावर राजगढ़: मोहनखेड़ा में मूक पशुओ के लिए पानी की टंकी लगाई



  राजगढ़ (धार)। इनर व्हील क्लब वुमन पावर राजगढ़ ने इस बार की जमकर गर्मी को ध्यान में रखते हुए मोहनखेड़ा पिपरनी रोड पर हनुमान मंदिर के पास ग्रुप द्वारा सीमेंट की टंकी लगवाई है,जिससे गाय,पशु,पक्षी और अन्य मूक पशुओं की प्यास बुझाई जा सके। 

  इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष एकता जैन, सचिव अलका जैन, कोषाध्यक्ष रागिनी तोमर, प्रीति जैन और हबीबा बोहरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »