धार। राजगढ़ के सक्रिय पत्रकार विक्रम चावड़ा का शनिवार को शव मिलने के बाद से पत्रकार जगत में शोक हैं। इस घटना को लेकर धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। श्री शास्त्री ने बताया कि पत्रकार श्री चावड़ा की मौत निंदनीय व दर्दनाक घटना है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए। श्री शास्त्री ने इस घटना को प्रेस जगत के लिए एक दुखद घटना करार दिया हैं। धार जिला पत्रकार संघ की और से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। गौरतलब है कि श्री चावड़ा सरदारपुर तहसील में पत्रकारिता करते थे।