BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ बस स्टैंड पर नई व्यवस्था का हुआ शुभारंभ



  राजगढ़ (धार)। पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर  पुलिस जन संवाद में उठाए गए विषय पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम सरदारपुर मेघा पवार, एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, तहसीलदार मुकेश बामनिया, सूबेदार नीतेश राठौर, नगर परिषद राजगढ़ एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से  राजगढ़ बस स्टैंड पर आज दिनांक 15 मार्च से नई व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है।

क्या होगी नवीन व्यवस्था

  नगर परिषद राजगढ़ द्वारा आवंटित स्थान पर लगेगी फल फूल एवं सब्जी की ठेला गाड़ियां

  बस स्टैंड पर मुख्य सड़क पर लगने वाली ठेला गाड़ियों के लिए नगर परिषद द्वारा यात्री प्रतीक्षालय के पीछे स्थान आवंटित किए गए हैं जिनमें फल, फूल  आदि की ठेला गाड़ियां आरक्षित स्थान पर लगाई जावेगी।  सब्जी विक्रेताओं के लिए मेला मैदान पर  स्थान आरक्षित किए गए हैं।

RTO समय सारणी के अनुसार  चलेंगी बसें

 बस स्टैंड पर लगने वाली सभी बसें आरटीओ समय सारणी के अनुसार ही बस स्टैंड में प्रवेश करेगी एवं समय अनुसार ही बस स्टैंड से प्रस्थान करेंगी कोई भी बस अनावश्यक बस स्टैंड पर खड़ी नहीं होगी।

बस स्टैंड पर होगी स्थाई पुलिस ड्यूटी

  बस स्टैंड पर उक्त व्यवस्था की देखरेख एवं पालन के लिए स्थाई रूप से पुलिस ड्यूटी लगाई गई है बस स्टैंड पर व्यवस्था बनाने हेतु स्थाई रूप से पुलिस व्यवस्था रहेगी।

बस स्टैंड पर नहीं होगी चार पहिया वाहनों की पार्किंग

 राजगढ़ बस स्टैंड पर बसों के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहनों की पार्किंग नहीं की जावेगी।

« PREV
NEXT »