BREAKING NEWS
latest


 


महाशिवरात्रि महोत्सव पर निकली बाबा महाकाल की शाही बारात,पुष्पों की हुई बौछार ....




 राजगढ़ (धार)। महाशिवरात्रि महोत्सव के इस अवसर पर बाबा महांकाल की शाही बारात राजगढ़ नगर में धूमधाम से निकाली गई ।  मंशा महादेव मन्दिर, इन्दिरा कॉलोनी- मालीपुरा राजगढ़ से लगभग दोप 2 बजे से प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः 6 बजे तक पुनः मन्दिर पहुँची। आयोजक श्री सनातन समाज व सहयोगी संस्था श्री मंशा महादेव यूवा मंच,राजगढ़ द्वारा शाही बारात का आयोजन किया गया।  श्रंगारित पालकी में विराजित बाबा महाकाल के जगह-जगह दर्शन पूजन किया गया। 










 







 इस शिव बारात में तोप,दो घोड़े,लाला मिकी माउस,आकर्षक वेशभूषा में लोक सांकृतिक नृत्य करती युवतियां,आकर्षक रूप शिव बारात,ब्रह्मा विष्णु,महेश,नारायण,बाबा खाटू श्याम दरबार,भजन मंडली,राम दरबार,राधा कृष्ण नृत्य,मंजीरा डमरू ढोल आकर्षक का केंद्र रहे। 

  इस अवसर मूलचंद माली परिवार की ओर से घर-घर व दुकानों पर पुष्पों का वितरण किया गया जिसमें जिस स्थान बाबा महाकाल की शाही बारात निकली घरों व दुकानों से शिवभक्तों ने भव्य स्वागत किया,वह स्थान बाबा के स्वागत से पुष्पों से सराबोर हो गए। जगह जगह राजनीतिक,सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिव बारात का भव्य स्वागत किया गया।

  यह बारात,मालीपुरा,ब्राह्मण महोल्ला,तीन बत्ती चौराहा, लाल दरवाजा,जैन चौक,चबुतरा चौक,तिलक मांर्ग,नया बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड व मैन चौपाटी होकर हुए पुन: मंदिर  पहुँची जहाँ पर महाआरती व महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

  साथ ही बालीपुर धाम के श्री योगेश महाराज जी भी बाबा की शिव बारात में शामिल हुए।

« PREV
NEXT »