BREAKING NEWS
latest


 


मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पहुंचे धार जिले के अमझेरा प्राचीन मां अमका झमका मंदिर में किया पूजन अर्चन

 


    धार : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव धार जिले के अमझेरा में स्थित प्राचीन मां अमका झमका मंदिर पहुंचे। जहां पर आमजनों द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सर्वप्रथम मां अमका का पुजन अर्चन कर मां को वस्त्र अर्पण कर आरती की। साथ ही जगत के मंगल व कल्याण की कामना भी की। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थापित मां चामुण्डा के दर्शन करने पहुंचे। यहां मंदिर के पुजारी व आमजन ने मां अमका की तस्वीर भेंट की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सभी का अभिवादन स्वीकार कर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »