राजगढ़ (धार) : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है इससे पूर्व सर्व हिन्दू समाज के द्वारा जनजागरण के अनेक अभियान देखने का मिल रहे है। सुबह प्रभातफेरी मेें ढोल,मंजिरे संग तालियों से जय हरि राम-राम,सीता हरि राम राम की गूंज से कीर्तन करते हुए राजगढ़ नगर में रामभक्त नजर आ रहे है। तो वही सोमवार को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा महाराणा प्रताप बस्ती,शिवाजी बस्ती,गुरु गोविंद बस्ती व राणा बख्तावर सिह बस्ती के समितियों द्वारा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी सख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।
29 वी नगर चैरासी की निकाली गई आमंत्रण यात्रा : सोमवार को शाम को श्री चारभुजा नाथ मन्दिर से सर्व हिन्दू समाज द्वारा 22 जनवरी को नगर चैरासी ( नगर भोज ) के आमंत्रण यात्रा बैंड बाजो से भगवा ध्वज लेकर नगर के प्रमुख मार्ग से निकलकर श्री देववंशीय मालवीय लौहार समाज के श्रीराम मंदिर पर इसका समापन किया गया । जिसमें प्रमुख चैराहो पर अनुरोध किया गया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 20 से 22 तक घरों की साफ सफाई करे व तोरण-लाईट एवं भगवा ध्वज लगाए। इस आयोजन को दिपावली की तरह महामहोत्सव के जैसा बनावे। घर-घर दीप लगाए। 22 जनवरी को नगर चैरासी ( नगर भोज ) का आयोजन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पंरपरानुसार दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक भोजन प्रसादी का लाभ ले व सहयोग करे।
अभा विराट कवि सम्मेलन में देश के होगे प्रसिद्ध कवि शामिल : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त 22 जनवरी सोमवार को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होने जा रहा है जिसमे देश के अनेक प्रसिद्ध कवि शामिल होने वाले है। जिसमें देवकृष्ण व्यास (राष्ट्रीय कविष्वीर रस- देवास),वाहे गुरु भाटिया (लाफ्टर हास्यष्-मुम्बई),डॉ. शैलेन्द्र चैकड़े (श्हास्य कविष्-लाफ्टर हास्य),प्रो.श्यामसुंदर पलोड़ ( हास्य रसष्राष्ट्रीय कवि-इंदौर),सुश्री निशा पण्डित (श्रृंगार रस-उज्जैन),राहुल शर्मा युवा राष्ट्रीय कवि (वीर-रस,शाजापुर), गोपाल धुरंधर (मालवी हास्य - नीमच),चंचल चैहाण (हास्य-रस रतलाम),नगेन्द्र ठाकुर (राष्ट्रीय कवि वीर-रस,राजगढ़ (धार) इस कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि के रूप में शामिल हो रहे है जो रातभर अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगे।
जानकारी देते हुए समिति के नीलेश सोनी ने बताया है कि 8 बजे से रात्रि 1 बजे तक यह कवि सम्मेलन का आयोजन नया बस स्टैण्ड पर होगा जहां पर भगवान श्री रामलला व भारत माता की आरती भी की जाएगी।