BREAKING NEWS
latest


 


श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में गुरुसप्तमी पर्व 17 जनवरी को,ट्रस्ट के निर्णयानुसार गुरु सप्तमी पर झुले-चकरी व दुकाने नहीं लगाई जावेगी




15 से 19 जनवरी तक पांच दिवसीय महोत्सव के साथ मनाई जावेगी गुरुसप्तमी

  राजगढ़ /धार । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेद्रसूरिश्वरजी म.सा. के 197 वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि पंचान्हिका महोत्सव 15 से 19 जनवरी तक बड़े ही हर्षोल्लास एवं पूजा-अर्चना के साथ मनाई जावेगी ।

श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्ट मण्डल के निर्णयानुसार इन्दौर- अहमदाबाद हाईवे मार्ग स्थित तलहटी से लेकर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ गौषाला के रोड़ के दोनों ओर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की दुकाने व झुले, चकरी आदि नहीं लगाये जावेगे । झुले, चकरी व रोड़ के दोनों और दुकाने लगजाने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है व बार बार ट्राफिक जाम हो जाता है इस कारण ट्रस्ट मण्डल ने इस असुविधा से बचने के लिये जिला प्रषासन व पुलिस प्रशासन को लिखीत पत्र देकर हस्तक्षेप करके तलहटी से मोहनखेड़ा गौशाला तक रोड़ के दोनों ओर झुले,चकरी व दुकाने नहीं लगावें इस हेतु आग्रह किया है । तीर्थ पर गुरु सप्तमी महापर्व पर चलने वाली दर्शन,पूजन, आरती,आवास व्यवस्था,भोजन व्यवस्था आदि की गतिविधियां प्रतिवर्षानुसार चलती रहेगी ।

« PREV
NEXT »