सरदारपुर (धार) l सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरदारपुर पर जिला अंधत्व निवारण समिति, टी चोइथराम नेत्रालय इंदौर एवं प्रेस क्लब राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया। जिसमे 97 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशर द्वारा किया गया । जिसमे 36 मरीजों मैं मोतियाबिंद पाया गया जिन्हे निः शुल्क लेंस प्रत्यारोपण हेतु टीचोइथराम नेत्रालय इंदौर बस द्वारा भिजवाया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि सभी मरीजों का रहना, खाना, दवाई चश्मे एवं मरीजों का कंबल निः शुल्क दिए जाएंगे। उक्त शिविर का आयोजन डा सौरभ बोरासी धार,डा.शीला मुजाल्दा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में किया गया। इसके पहले शिविर का शुभारंभ डा. एमएलजैन ने किया ,शिविर में डा. नितिन जोशी ,आशा सहयोगी,आशा कार्यकर्ता का सहयोग रहा। क्लब के अक्षय भंडारी, सरदारपुर प्रेस क्लब से लक्ष्मण तिवारी,गोपाल गर्ग,सरदार पाटीदार उपस्थित थे।