राजगढ़ (धार)। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता पुज्यपाद श्री सौभाग्यमल जी म.सा के अंतेवासी प्रिय सुशिष्य श्रमणसंघीय प्रवर्तक पुज्यपाद गुरुदेव श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय का 63 वाँ जन्मोत्सव दिवस 28 नवम्बर मंगलवार को अनेक धार्मिक आयोजन के साथ खाचरोद (जि.उज्जैन) मे मनाया गया। जन्मोत्सव दिवस पर देशभर के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या मे गुरुभक्त खाचरोद पहुंचे,जन्मोत्सव समारोह पर महाराष्ट्र के विभिन्न भागों से आये श्री संघो ने प्रवर्तक श्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए,पुना निवासी मुमुक्षु अंकिता बहन की दीक्षा महाराष्ट्र मे करवाने एवं आगामी वर्ष 2024 का वर्षावास महाराष्ट्र मे ही करने की भावभारी विनती करी, प्रवर्तक श्री ने सभी श्री संघ की विनती को ध्यान मे रखते हुए, नासिक(महाराष्ट्र) श्री संघ की विनती को मानकर अंकिता बहन की दीक्षा नासिक मे करने की स्वीकृत प्रदान करते हुए,18 अप्रेल को दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किया। आगामी वर्ष 2024 के चातुर्मास हेतु म.प्र. के रतलाम,नागदा ज.,नागदा (धार),इंदौर,जावरा आदि के अनेक श्री संघो के साथ महाराष्ट्र के पुना,नासिक,देऊर,धुलिया आदि अनेक श्री संघो ने विनती करी, प्रवर्तक श्री के द्वारा साधु मर्यादा का आगार रखते हुए आचार्य भगवंत श्री शिवमुनि जी म.सा की सहमति प्रदान होने पर आगामी वर्ष 2024 का चातुर्मास आदिनाथ सोसायटी पुणे को (महाराष्ट्र)प्रदान करने की घोषणा करी, दीक्षा महोत्सव नासिक मे करने एवं आगामी चातुर्मास पुणे में करने की घोषणा होते ही,उपास्थि हजारों जनमानस ने हर्ष-हर्ष,जय-जय जयकार करते हुए प्रवर्तक श्री के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करी,जन्मोत्सव समारोह मे भाग लेने के लिए राजगढ स्थानकवासी श्री संघ का 10 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा के नेतृत्व मे खाचरोद पहुंचा, धर्मसभा मे राजगढ श्री संघ की ओर से हेमंत वागरेचा ने प्रवर्तक श्री को जन्मोत्सव दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राजगढ पधारने की विनती करी।