राजगढ़ / धार । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में दिनांक 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक पांच दिवसीय दीपावली महामहोत्सव मेले का भव्य आयोजन तीर्थ पर धुम्बड़िया निवासी श्री बाबुलालजी धनराजजी डोडियागांधी परिवार की ओर से आयोजित हुआ । तीर्थ परिसर को पुष्प सज्जा एवं विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया । तीर्थ पर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व मारवाड़ मालवांचल सहित हजारों गुरुभक्तों ने ज्ञानपंचमी की आराधना महोत्सव के अंतिम दिन की ।
इस आराधना में आराधक 51 लोगस्स का काउसग्ग करके 51 खमासणे देते हुऐ 51 स्वास्तिक अक्षत के बनाकर ज्ञान की 51 परिक्रमा करके ज्ञान की आराधना करते है । आज शनिवार को श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर ज्ञान के ग्रंथों पर पुष्प अर्पित करके ज्ञान की आरती का लाभ थराद निवासी श्री हिम्मतलालजी चिमनलालजी उजमसी व्होरा परिवार द्वारा लिया गया । ज्ञान की आराधना में सैकड़ों गुरुभक्तों व श्राविकाओं ने ज्ञान पुजा करके ज्ञान की परिक्रमा पूर्ण की व ओम नमो नाणस्य बीज मंत्र का जाप किया ।
गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सुमंगलाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री मनीषरसाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री किर्तीवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि " ठाणा की निश्रा में ज्ञान पंचमी का आयोजन हुआ ।
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी एवं ट्रस्ट के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सेठ, ट्रस्टी मांगीलाल पावेचा, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित कई वरिष्ठ समाजसेवीयों ने ज्ञान पंचमी के कार्यक्रम में उपस्थिति दी ।