राजगढ़ (धार)। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य श्रमणसंघ प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय का 63 वाँ जन्मोत्सव दिवस 28 नवम्बर मंगलवार को सम्पूर्ण म.प्र.प्रदेश सहित गुजरात,महाराष्ट्र,राजस्थान आदि विभिन्न प्रांत में जप-तप-त्याग,जीवदया आदि विभिन्न धर्म आराधना के साथ मनाया जायेगा, जन्मदिन का मुख्य समारोह पुज्यपाद प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के सानिध्य मे खाचरोद (जि.उज्जैन) मे पाँच दिवसीय मोहत्सव (24 से 28 तक) के रुप मे स्थानकवासी श्री संघ खाचरोद के द्वारा मनाया जायेगा, प्रतिदिन जाप आदि विभिन्न आयोजन श्री संघ के द्वारा आयोजित किये जायेगे! गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की जन्मोत्सव दिवस के मुख्य समारोह 28 नवम्बर मंगलवार को खाचरोद मे प्रातः गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन जायेगा,जिसमे देशभर से आये हुए प्रमुख अतिथि प्रवर्तक श्री की गौरव गाथा का बखान करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगे, समारोह के मुख्य दिवस पर प्रातः गुणानुवाद सभा,उपाधि अलंकरण सम्मान एवं श्री संघ के स्वामीवात्सल्य के आयोजन सहित जीवदया आदि के अनेक कार्यक्रम होगे,राजगढ स्थानकवासी श्री संघ के सदस्य पिंटु वागरेचा के द्वारा बताया गया की जन्मोत्सव दिवस पर देशभर के विभिन्न प्रांतो से हजारों गुरु भक्त खाचरोद पहुंचेगे, राजगढ श्री संघ का प्रतिनिधि मंडल भी समारोह मे शामिल होने के लिए खाचरोद जायेगा।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...