BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने एक ही दिन में प्रीत विहार में भारत के 11वें और गाज़ियाबाद में 12वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया



 अपनी नई रिटेल रणनीति में प्रगति करते हुए, ब्रांड ने दिल्ली में दूसरा और उत्तरप्रदेश में तीसरा शोरूम लॉन्च किया, जो ब्रांड की नई झलक को दर्शाता है 

  नई दिल्ली : हरि कृष्णा ग्रुप को पिछले 31 वर्षों का विश्वस्तरीय ज्वेलरी डिजाइनिंग, मेन्युफैचरिंग एवं बिक्री का अनुभव है जिसकी ब्रांड KISNA भारत में अपनी छाप छोड़ने के लिये तैयार है जो पिछले 18 वर्षो से भारतीय बाजार में उपलब्ध है, हरि कृष्णा ग्रुप ने नई दिल्ली शहर के प्रीत विहार में दूसरा और ग़ाज़ियाबाद में उत्तरप्रदेश का अपना तीसरा फ्रैंचाइजी स्‍टोर लॉन्‍च किया है। इस नये स्‍टोर के लॉन्‍च के साथ KISNA ने अपनी रिटेल रणनीति की दिशा में प्रगतिशील कदम बढ़ाना जारी रखा है, क्‍योंकि कंपनी डायमण्‍ड ज्‍वैलरी को भारत की सारी आधुनिक महिलाओं के लिये सुलभ बनाने के अपने वादे और विजन को पूरा करना चाहती है। हरि कृष्‍णा ग्रुप के खदानों से लेकर बाजार तक के तंत्र में KISNA सभी अवसरों और बजट के लिये लगातार बदलने वाली उपभोक्‍ता की पसंद के अनुरूप है। प्रीत विहार एवं ग़ाज़ियाबाद में KISNA के नए शोरूम हर आयु वर्ग के लिये सबसे बढ़िया और पसंदीदा कलेक्‍शंस और डिजाइनों की पेशकश करेंगे। कलेक्‍शन की डिजाइनों को स्‍थानीय पसंद के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके साथ ही यह नए शोरूम उच्‍च-गुणवत्‍ता और चलन वाले डिजाइनों की एक बड़ी श्रृंखला की पेशकश करते है, जो कि रोजाना पहनने और त्‍यौहारों के लिये सबसे बढ़िया है।

  दोनों शोरूम के भव्‍य शुभारंभ में हरि कृष्‍णा ग्रुप के संस्‍थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया और KISNA डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह मौजूद थे।

  2005 में स्‍थापित KISNA ने वितरण से चलने वाले मॉडल की पहल की है और आज देश में इसके 3500 से ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं, जो उसे भारत का सबसे बड़ा वितरित डायमण्‍ड ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड बनाते हैं। 2022 में, KISNA ने सिलीगुड़ी में अपना पहला स्टोर लॉन्च करके अपना विस्तार शुरू किया, इसके बाद हैदराबाद, हिसार, अयोध्या, बरेली, रायपुर, द्वारका दिल्ली, मुंबई, जम्मू,  बैंगलोर और प्रीत विहार और ग़ाज़ियाबाद में स्टोर लॉन्च किये।

   नये शोरूम के लॉन्‍च पर अपने विचार रखते हुए, श्री घनश्‍याम ढोलकिया ने कहा, “"हम दिल्ली के प्रीत विहार एवं NCR ग़ाज़ियाबाद में KISNA के शोरूम स्थापित करने और शहर में अपने नवीनतम डिजाइन पेश करने के लिए उत्साहित हैं. हम डायमण्‍ड्स को देश की सभी महिलाओं के लिये सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और अपनी विस्‍तार योजनाओं के साथ हमारा लक्ष्‍य देश की हर महिला की डायमण्‍ड ज्‍वैलरी को पहनने की आकांक्षा पूरी करना है। नये शोरूम में हम उपभोक्‍ताओं को हरि कृष्‍णा ग्रुप की विशेषज्ञता का अनुभव देना चाहते हैं और उन्‍हें डायमण्‍ड तथा गोल्‍ड ज्‍वैलरी की एक वैरायटी देना चाहते हैं, जिसे वे किसी भी मौके पर पहन सकें।”

   पराग शाह ने कहा, “भारत की राजधानी खूबसूरत शहर दिल्ली एवं NCR ग़ाज़ियाबाद में अपने स्टोर लॉन्च करना, विकास और विस्तार की दिशा में हमारे अगले कदम है। एक राज्‍य के तौर पर यह शहर आभूषणों में अपने अनूठे डिजाइनों के लिए जाना जाता है इसलिए हमारा लक्ष्य आभूषणों को क्यूरेट करना है। KISNA दिल्ली के निवासियों को ऐसे आभूषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो उनकी विशिष्ट शैली और प्राथमिकताओं से मेल खाते हों। गुणवत्ता और शिल्प कौशल के प्रति हमारी ब्रांड की प्रतिबद्धता द्वारा बनाई गई हर ज्वैलरी की चमक भारत के बाजार में चमकेगी। डायमण्‍ड्स को देश की हर महिला के लिये सुलभ बनाने के अपने रोडमैप में हम स्‍थानीय उपभोक्‍ताओं के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत करना चाहते हैं और उन्‍हें उच्‍च मानकों की ग्राहक सेवा देना चाहते हैं।” 

   KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने आज के लॉन्च के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है -"प्रत्येक खरीद पर पेड़ लगाना"। मई 2023 में द्वारका सेक्टर-11 में हमने KISNA का स्टोर खोला है, हमारे स्टोर पर की गई प्रत्येक खरीदारी के लिए स्थानीय क्षेत्र में एक पेड़ लगाने का वादा किया था जिसे आज हमने पूरा किया । लेकिन इतना ही नहीं - हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह हरित क्रांति भारत भर के सभी KISNA स्टोर्स पर लागु है।

KISNA डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी के विषय में:

  KISNA डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्‍वैलरी ब्राण्‍ड्स में से एक है। 2005 में लॉन्‍च हुए KISNA के आज भारत के 28 राज्‍यों में 3,500 से ज्‍यादा आउटलेट्स हैं। वे 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमण्‍ड और गोल्‍ड ज्‍वैलरी में रिंग्‍स, ईयरिंग्‍स, पेंडेन्‍ट्स, मंगलसूत्र, नेकलेसेस, चूडि़यों, ब्रेसलेट्स और नथ (नोज़ पिन) की एक व्‍यापक श्रृंखला की पेशकश करते हैं, जोकि 100% प्रमाणित और बीआईएस हालमार्क्‍ड होती हैं। पारदर्शी और ग्राहक के लिये अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्‍ता एवं शुद्धता के कारण KISNA डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी थोड़े ही समय में एक स्‍थापित और भरोसेमंद ब्राण्‍ड नेम बन गया है।

  KISNA डायमण्‍ड एण्‍ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी, हरि कृष्‍णा ग्रुप का एक हिस्‍सा है, जो कि दुनिया के हीरा उद्योग में अग्रणी है और हीरों का उत्‍पादक तथा निर्यातक है। यह ब्रांड अपने नैतिक मानकों, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, उत्पाद की गुणवत्ता और पारदर्शी व्यावसायिक प्रथाओं के लिए पहचाना जाता है।

  प्रीत विहार शोरूम का उद्घाटन KISNA की अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और भारत में व्यापक ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले हीरे के आभूषणों को सुलभ बनाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

« PREV
NEXT »