राजगढ़ (धार) । आज 23 नवंबर गुरुवार को रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा राजगढ़ नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर शाम तक जारी रहा। इस दौरान 101 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को फाउंडेशन द्वारा फल-फ्रूट दिए गए।
रक्तदान से प्राप्त रक्त थैलेसीमिया एवं सिकलसेल बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
आयोजन में मुख्य अतिथि स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यवाहक ललित कोठारी,जिला ब्लड बैंक अधिकारी धार अनिल वर्मा प्रेस क्लब संरक्षक गोपाल सोनी,एचडीएफसी बैंक धार प्रांजल पटवा,नप उपाध्यक्ष दीपक जैन,नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय जैन राजावत,रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन से सोहन पटेल जिला अध्यक्ष RIF,अशोक वरफा, संदीप जाट,अनिल निनामा,भारत इसके ,अनिल अचाले,योगेश तारोदिया,निलेश पाटीदार,धन्नालाल सिंदडा,किशोर आदि उपस्थित थे।
शिविर के समापन पर शिविर में सहयोग देने वाले ब्लड बैंक अधिकारी सहित अन्य लोगों को फाउंडेशन के पदाधिकारीयों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया।