राजगढ़ (धार)। परम पूज्य दादा गुरुदेव आचार्य देवेश श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा एवं आचार्य देवेश श्रीमद् विजय यतीन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा की दिव्यकृपा एवं तरुण परिषद् संस्थापक आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पावनकारी आशीर्वाद से वर्तमान गच्छाधिपति धर्म दिवाकर आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराजा की मंगलकारी निश्रा में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक,महिला,तरुण परिषद् परिवार का वार्षिक सम्मेलन गुजरात प्रांत के नैनावा नगर में सानंद संपन्न हुआ। सम्मेलन के प्रारंभ में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ पश्चात परिषद परिवार की उपस्थिती में ध्वजारोहण हुआ सम्मेलन के प्रथम सत्र में गुरु वंदना और मंगलाचरण से सम्मेलन प्रारंभ हुआ ।गुरुदेव के फोटो पर दीप प्रवज्जलन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अतिथियो द्वारा किया गया । त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वागजी भाई बोहरा सहित सुरेंद्र लोढा, प्रकाश छाजेड़, राजेंद्र दंगवाड़ा , प्रेमाबेन मुथा , आदित्य धोका, रमेश धारीवाल, सुरेश तातेड, मोहित तातेड आदि द्वारा उद्धबोधन दिया गया । सम्मेलन मे विशेष रूप से पुण्य सम्राट की प्रेरणा से संचालित अनेक ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, श्रीसंघ के पदाधिकारीगण सहित नवयुवक, महिला, बहु, तरूण व बालिका परिषद के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी सहित सदस्यो की उपस्थिती रही।महिला परिषद द्वारा सुन्दर रांगोली व स्वागत गीत की प्रस्तुति जुली गोलेचा एंव रुचि जैन ने दी ।सभी अतिथियों का नैनावा श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया सम्मेलन को संबोधित करते हुए गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरिश्वरजी जी महाराज साहब ने फरमाते हुए कहा कि संगठन की मजबूत नीव परिषद है जीवन में मर्यादा का होना आवश्यक है जीवन में विनय जरूरी है परिषद के प्रति पुण्य सम्राट के योगदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है हृदय में परिणाम के प्रति सकारात्मक का होना आवश्यक है इस अवसर पर मुनिभंगवन्त चारित्ररत्न विजय जी म सा ,प्रसमसेम विजय म सा व निपुणरत्न विजय जी म सा ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया । गुरूदेव के प्रवचनो का संकलन जयन्तसेन प्रवचन- भाग-३ ओर मोक्ष मार्ग ना पंथे.. जिसमे पू. गुरुदेव श्री द्वारा रचित सभी सज्झायों का संकलन इन दोनों पुस्तक का विमोचन लाभार्थी व अतिथियो द्वारा किया गया।सम्मेलन मे नेनावा मे होने वाले उपधान तप के लाभार्थी परिवार ने सभी से की तप मे पधारने की विनती की । परिषद के परिवारो द्वारा इतिहास मे पहली बार पुण्य सम्राट गुरूदेव की जन्मभूमि पेपराल से पुण्य भूमि भांडवपुर तक छरिपालक संघ निकलेगा। जिसका मुहूर्त गुरूदेव ने संघ के लाभार्थी परिवारो को प्रदान किया । भांडवापुर तीर्थ पर हो रही प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी को पधारने का निमंत्रण भी भांडवापुर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष सहित ट्रस्टीगण द्वारा दिया गया। दूसरे सत्र में परिषद की विभिन्न शाखों से पधारे महानुभाव द्वारा अपने मन की बात रखते हुए सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों परिषद के उद्देश्यों के अंतर्गत किए गए कार्यों और अपनी भावना को व्यक्त किया संपूर्ण कार्यवाही को लिपिबद्ध करने का कार्य शांतिलाल गोखरू ने किया।प्रथम सत्र का संचालन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा द्वारा किया गया व द्वितीय सत्र के कार्यक्रम का संचालन राजकमल दुग्गड ने किया। शाखा परिषदों को किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य से अवगत कराया अंत में सभी शाखों के प्रतिवेदन के मूल्यांकन के पश्चात विभिन्न क्षेत्र जैसे मानव सेवा ,जीवदया, परोपकार ,शिक्षा, चिकित्सा, लेखन मीडिया आदि क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य एवं समर्पण के आधार पर सभी को पुरस्कार का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार संजय कोठारी ने व्यक्त किया परिषद के सम्मेलन का प्रथम सत्र नवयुवक, महिला व तरूण परिषद परिवार का सयुक्त रूप से चला दोपहर बाद महिला परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो के नेतृत्व मे अलग स्थान पर महिला बहु बालिका का द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ था । मुनिभंगवन्तो की निश्रा मे व तरूण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की उपस्थिती मे तरूण परिषद का द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ था। सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजक श्रीसंघ नेनावा व आयोजनकर्ता राष्ट्रीय नवयुवक परिषद् थी। पिछले एक वर्ष के दौरान किये कार्यो के आधार पर विभिन्न शाखाओं को पुरष्कृत किया गया ।
जिसके अंतर्गत नवयुवक परिषद शाखा राजगढ़ को सेवा के क्षेत्र में पुरस्कार एवं तरुण परिषद को पर्यावरण के क्षेत्र में पुरस्कार दिया गया
सम्मेलन में राजगढ़ से त्रिस्तुतिक श्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश तातेड़ , श्री मांगीलाल मामा , संतोषजैन, कीर्ति भण्डारी , धनराज डांगी , वीरेंद्र मामा , शशांक लूणावत , ध्रुव जैन, श्रीमती चंदनबाला तातेड़ , कांता मंडोवरा , ज्योति मंडवाड़ा , पुखराज डांगी , साधना जैन ,अमिता शक्करवाला , निकिता मामा , रंजन झीणवाला , रूपल जैन ,मधुलिका तातेड़ आदि उपस्थित थे ।
राजगढ़ शाखा को पुरस्कार मिलने पर राजगढ़ नगर में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वीश्री एवं श्रीसंघ एवं परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई दी गई । यह जानकारी तरुण परिषद सचिव सौमिक मंडवाड़ा द्वारा दी गई।