राजगढ (धार) । नगर के संजय कालोनी में श्री नव शक्ति युवा मंच के द्वारा श्री शारदैय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमे 15 अक्टूबर रविवार से 23 अक्टूबर सोमवार तक प्रतिदिन महा आरती,महा प्रसादि के साथ डांडिया रास किया जायेगा ।
श्री नव शक्ति युवा मंच के अध्यक्ष लखन बारोड ने बताया कि 15 अक्टूबर रविवार को कलश एवं ज्योति की यात्रा सुबह 10 बजे पांच धाम एक मुकाम माता जी मन्दिर से लाई जायेगी । वही प्रतिदिन महा आरती व महा प्रसादि का आयोजन किया जायेगा । जिसके पश्चात डांडिया रास किया जायेगा । वही 23 अक्टूबर सोमवार को महा नवमी के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा । आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं। जानकारी श्री नव शक्ति युवा मंच के मीडिया प्रभारी हिम्मत सिंह बारोड ने दी।