BREAKING NEWS
latest


 


अनेक वर्षों बाद फिर चबूतरा चौक पर बिराजेगी माता रानी,कल होगी घटस्थापना,प्रतिदिन होंगे गरबा रास....



   राजगढ़ (धार)। श्री शारदेय नवरात्री महामहोत्सव एवं गरबा रास का आयोजन राजगढ़ नगर के चबूतरा चौक परिसर में अनेक वर्षों के बाद होने जा रहा है अब आयोजक दादा नरखेड़ा ग्रुप,राज ऋषभ ग्रुप एवं रामपालकी मित्र मण्डल राजगढ़ की ओर यह आयोजन किया जा रहा है। घट स्थापना कल 15 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे वह प्रतिदिन समय- रात्री 8 बजे से गरबा प्रारंभ किया जाएगा। इसको लेकर आयोजक द्वारा तैयारियां अंतिम रूप में चल रही है। भव्य रूप से चौक को सजाया जा रहा है। चौक की साफ-सफाई की गई।

« PREV
NEXT »