BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ : श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन कर महा आरती का आयोजन किया गया



  राजगढ (धार) । नगर में चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन पर श्री राधा कृष्ण एवं शेष साईं मंदिर पर श्री क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा आज हवन पूजन पूजन कर महा आरती उतारी गई ।हवन के लाभार्थी दिनेश चतर सिंह चौहान थे ।जिसके पश्चात महा प्रसादि का वितरण कर कथा वाचक कृष्णकांत जी शर्मा (छडावद वाले), मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश जी बैरागी एवं अशोक जी तिवारी का सम्मान समाज के लोगों के द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

« PREV
NEXT »