राजगढ़ (धार)। धर्मनगरी राजगढ़ में 13 सनातन धर्म के मंदिरों में श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान गंगा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसके अंर्तगत 13 ही मंदिरों में कथावाचकों द्वारा 23 से 29 सितंबर तक भागवत कथा का आयोजन चला। सात दिनों तक भागवत कथा का श्रवण कर संपूर्ण नगर में धर्म की गंगा बही। 13 मंदिरों में चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन पर ऐतिहासिक धर्मयात्रा 29 सितंबर शुक्रवार को निकाली गई। बीते 36 वर्षों से चल आ रही यह परंपरा इस वर्ष भी सहयोगी संस्था श्री चारभुजा युवा मंच में संपूर्ण सनातन समाज के सहयोग से यह आयोजन हुआ।
कथा के समापन पर हर समाज का व्यक्ति इसके स्वागत के लिये पलक पावड़े बिछाकर इंतजार करते रहे,जो सामाजिक एकता का परिचायक है।
धर्मयात्रा को निहारने हर वर्ग इंतजार करता रहा-
दोपहर 3 बजे से आंरभ हुई श्रीमद भागवत सप्ताह धर्मयात्रा श्री माताजी मन्दिर से निकलकर राजेद्रसूरी चौक,नया बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड, मेन चौपाटी,तीन बत्ती चौराहा,लाल दरवाजा,चबूतरा चौक होते हुए पुनः मेन चौपाटी होते हुए माताजी मन्दिर पर धर्मयात्रा का समापन हुआ। यह धर्मयात्रा रात्रि में लगभग 9 बजे तक चली। हर वर्ग ने इस धर्मयात्रा का स्वागत किया। धर्मयात्रा में बम बम रथ में सवार कथावाचकों का स्वागत किया गया। रथ में विराजित भगवान श्री कृष्ण जी प्रतिमा के दर्शन वंदन किये गए।
अनेको संस्थाओ ने स्वागत किया
जिसमें श्री गणपति अंबिका युवा मंच,गोपाल सोनी मित्र मंडल,गुरुराज विद्या साख सह.संस्था,सांवरिया फ्रेंड्स ग्रुप,मेघवाल समाज,श्री मंशा महादेव युवा मंच,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,कांट्रेक्टर एसोसिएशन राजगढ़ सरदारपुर तहसील,बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप,श्री राम मित्र मंडल,श्री वैष्णव-बैरागी समाज,नवशक्ति युवा मंच,लाल बाई फूलबाई माताजी मन्दिर ट्रस्ट,आदिवासी टंट्या भील सेना,प्रेस क्लब,श्री भारतीय जनता पार्टी मण्डल राजगढ़,नगर भाजयुमो,जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़,नगर कांग्रेस,हिन्दू उत्सव समिति,महाराणा प्रताप राजपुत समाज,अखिल भारतीय सर्व ब्राम्हण समाज, राठौर समाज,प्रेरणा मंच एवं पार्षद चिंटू चौहान मित्र मंडल,माहेश्वरी समाज,सेन समाज,सकल पंच गवली समाज,सकल पंच सेन समाज, सकल पंच राजपुत समाज,वाल्मिकी समाज,नगर परिषद एवं कर्मचारी एसो.,सकल पंच दर्जी समाज,श्री शनि शीतला माता मंदिर समिति,मुस्लिम पंच कमेटी,हुसैन जा निसार कमेटी,शिवांश परिवार,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,लाल दरवाजा ग्रुप,समाजिक समरसता मंच,जय भोले मित्र मंडल आदि संस्थाओ ने स्वागत पुष्पों से एवं तोरण द्वार लगाकर धर्मयात्रा का भव्य स्वागत किया।
अनेक प्रदेशों के कलाकारों के अपनी प्रस्तुति दी
श्रीमद भागवत सप्ताह समापन धर्मयात्रा जिसमे जितु धोरा, रतलाम,शुभम राणा इन्दौर व हितांशी सोलकी ने भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण श्री लड्डु गोपालजी की भव्य पालकी श्याम दिवाने द्वारा बाबा खाटू श्याम का दरबार बाबा भोले की बारात, दिल्ली उज्जैन का सुप्रसिद्ध श्री गणेश बैंड सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण रास-लीला नृत्य ग्रुप प्रस्तुति- महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध टिपरी नृत्य ग्रुप गुजरात की सुप्रसिद्ध पावरी,भुवांडा पार्टी, विराट बाहुबली हनुमान एवं वानर सेना आर. बी. एम. बलुन नृत्य ग्रुप, भोपाल ,महाकाल ग्रुप उज्जैन द्वारा देशभक्ति आधारीत,फूल तोप,ढोल,ताशा ऊँट, हाथी,घोड़ा,शहनाई पार्टी,झांझ मझीरा पार्टी,न्यू जनता बैण्ड एवं अन्य कई कलाकार आकर्षक वेशभुषा में अपनी प्रस्तुती देकर लोगों का मनमोह लिया।