BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ : नवशक्ति युवा मंच की बैठक हुई सम्पन्न



  राजगढ़(धार)। आगामी त्योहार नवरात्रि के उपलक्ष्य में राजगढ़ के संजय कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर पर नव शक्ति युवा मंच के द्वारा बैठक रखी गई थी जिसमे समिति के सदस्य की उपस्थिति में  सर्वसहमति से लखन बारोड को अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष सूरज प्रजापत व सह कोषाध्यक्ष तिलक बारोड को मनोनीत किया।

   इस बैठक में मंच के संरक्षक श्रीमती पूनम रेवाल, डॉ चेनसिंह वडखिया,पारश रेवाल व मंच के संयोजक मोहन प्रजापत ,इंदरसिंह मकवाना,रोहित यादव,नारायण मेघवाल,सदस्य भरत,गोलू,गोपाल,वीरेन आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हिम्मत बारोड ने दी।

« PREV
NEXT »