BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

हजारों समाज जनों कि उपस्थिति में रिगंनोद बना समरस ग्राम,संतों,समाज प्रमुखो ने दिलाया संकल्प




  रिगंनोद ( धार)। हिन्दु उत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री गणेशोत्सव में मंगलवार रात्रि में भारत माता की आरती, ग्राम गौरव सम्मान एवं हमारा रिंगनोद -समरस ग्राम का संकल्प लिया। रिगंनोद का गणेशोत्सवव पुरे मालवा क्षेत्र में समाज परिवर्तन का वाहक बन रहा है  गणेशोत्सव आठवें वर्ष में  पाण्डाल को  रामजन्म स्थान के मन्दिर की प्रतिकृति में बनाया गया है। राष्ट्रीयता के भाव के साथ भारतमाता की आरती में 5000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए जिसमें मंच पर देश के प्रसिद्ध प्रवचनकार  श्री गोपालकृष्ण जी उज्जैन,श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज राजगढ़, श्री सुभाष जी शर्मा दतिगाव, ब्रहमचारी श्री मोहनजी डामर झाबुआ, श्री गिरिराज जी व्यास रिगंनोद के सानिध्य में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त के सामाजिक समरसता संयोजक श्री मुकेशजी दिशावल, धार विभाग के माननीय संघ चालक श्री भुपेन्द्रजी जी कसेरा  सहीत रिगंनोद के हिन्दु समाज के प्रमुखो के द्वारा  सामूहिक रूप से  हमारा रिंगनोद -समरस ग्राम का का संकल्प  दिलाया गया। तथा समरसता के प्रतीक महा पुरषों के चित्र  के स्टीकर विमोचन किया गया जिसको नगर के प्रत्येक हिंदू परिवार में लगाया जायेगा । ग्राम  को गौरवान्वित करने वाले बंधु/भगीनी को ग्राम गौरव सम्मान से श्री राहुल जी चौहान sdm सरदारपुर श्री आशुतोष जी पटेल sdop  सरदारपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज जी सोमानी ने किया।  समरस ग्राम संकल्प के पुर्व समरस ग्राम घोषित करने का आधार बने पांच बिन्दुओ पर लगभग दो दशक से संघ के माध्यम से हिन्दू समाज में विभिन्न आयोजन, प्रयासो से 1-एक देवालय,२-एक जलाशय ३-एक श्मशान,४-एक पंगत,५-अनुसुचित जाति निर्विघ्न सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम  से समरस होकर इन बातों का पालन रिंगनोद का हिन्दु समाज करने लगा है इसलिए रिंगनोद समरस ग्राम बन सका है भारतमाता आरती, ग्राम गौरव सम्मान, हमारा रिंगनोद समरस ग्राम संकल्प कार्यक्रम के पुर्व रिंगनोद के राजा गणेश की आरती सभी अतिथि समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने उतारी पश्चात गो पुजन किया गया, मंचासीन अतिथियो का स्वागत हिन्दु उत्सव समिति के घनश्याम गर्ग, हरिओम टीदार,रामु भाबर,निशाल सेठीया विनोद पटेल सहीत अनेक कार्यकर्ताओ ने दुपट्टा ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया । कार्यक्रम की भुमिका हिन्दु उत्सव समिति के सह संयोजक गौरीशंकर पटेल ने रखी इस अवसर पर ग्राम गौरव सम्मान के साथ राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान की माताजी का भी सम्मान किया गया के बाद कार्यक्रम में ग्राम के समाज प्रमुखो को मंच पर आमंत्रित कर सभी का सामाजिक सद्भाव मंच ओर समरसता मंच के कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टे से स्वागत किया। सामुहिक रूप से हमारा रिंगनोद समरस ग्राम के संकल्प के बाद सभी अतिथियो ओर हजारो श्रद्धालु द्वारा भारत माता की आरती उतारी गई कार्यक्रम के अन्त में रिगंनोद के निजी विद्यालयों ज्योति विद्या पीठ, यस्वनी पब्लिक स्कुल एवं विस्डम स्कुल के बच्चों ने धार्मिक, सामाजिकता, राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत प्रेरणा दायक रंगमंचीय प्रस्तुती देकर समाज को संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र सतपुड़ा , प्रकशजी सेठीया ने किया और आभार संयोजक श्री ईश्वरजी मिस्त्री ने माना। कार्यक्रम के दौरान शासन ओर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही।

« PREV
NEXT »