राजगढ़ (धार)। प.पू.सुविशाल गच्छाधिपति,तरूण परिषद संस्थापक, पुण्य सम्राट लोकसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा "मधुकर" के दिव्य आशीर्वाद व वर्तमान आचार्य परमपूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरि म.सा. आचार्य श्रीमद्विजय जय रत्न सूरि म.सा. की पावन प्रेरणा एवं राजगढ़ में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी श्री तत्वलता श्री जी महाराज साहब आदि ठाना की निश्रा में अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद राष्ट्रीय इकाई के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर न्यू बस स्टैंड स्थित परिषद भवन पर त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ वरिष्ठ बाबूलाल मामा, श्री चारथुई जैन श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहरलाल काग्रेसा, श्री स्थानक जैन श्रीसंघ अध्यक्ष नरेंद्र मूणत तथा नवयुवक परिषद् अध्यक्ष मांगीलाल मामा द्वारा झंडा वंदन किया गया।
इस अवसर पर राजगढ़ सकल जैन श्रीसंघ के कई वरिष्ठजन, पदाधिकारी, सदस्यगण तथा नगर परिषद राजगढ़ अध्यक्षा श्रीमती सवेरा जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, पार्षद प्रवीण जैन व पार्षद चिंटू चौहान आदि उपस्थित रहे। पश्चात श्री जयंतसेन म्यूजियम पर ट्रस्ट मंडल द्वारा झंडा वंदन किया गया । पर्यावरण प्रेमी परम गुरू भक्त स्वर्गीय श्री किशोर जी खिमावत कि स्मृति में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक,महिला,बहु,तरुण परिषद् परिवार राजगढ़ द्वारा श्री जयंतसेन म्यूजियम मोहनखेड़ा पर पौधारोपण में अशोक के पौधे रोपे गये. यह जानकारी परिषद उपाध्यक्ष नितिन धारीवाल ने दी।
ये भी पढ़े....Independence Day 2023 : लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का 90 मिनट तक भाषण,जानें भाषण में क्या कहा?