(Dhing Express by Rakesh Boro) खबर हे ताजा Dhing Town के कुछ लड़के और लड़कियां मिलके 30 दिया जलाया आज Stadium के स्टेप्स पर रात के अंधेरों पे चमकता सुन्दर सा नजारा आपको हम तस्वीर प्रस्तुत किए हे।
दरसल आज 77th स्वाधीनता दिवस के अवसर पर, Defence Join होने के लिए तयारी करने वाले लड़के और लड़कियां स्वाधीनता दिवस के इस दिनको महत्वपूर्ण बना ने के लिए यह कारिया किया गया। Dhing Town Jagannath Stadium के स्टेप को सुन्दर तरह से साफ करने के बाद स्टेपो पर लाइन करके 30 दिया जलाएं गए इन के तरफ से। बे लोग गांव से याहा Running Practice के लिए आते हे ताकी आने वाले नोकरी प्राप्त कर सके। Exclusive Report हमारे जर्नलिस्ट राकेश बोडो के मोजूद से पब्लिश किया गया हे