सरदारपुर (धार)। आखिकार सरदारपुर विधानसभा का सबसे चर्चा में रहने वाला खरमोर अभ्यारण्य में अब राष्ट्रीय वन्य जीवन बोर्ड की स्थायी समिति की 73 वी बैठक 17 जुलाई 2023 को हुई थी जिसकी अध्यक्षता पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपेन्द्र सिंह यादव ने की थी। 11 अगस्त 2023 के एक पत्र के अनुसार चर्चा की गई थी उसके बाद,स्थायी समिति ने मौजूदा 348.12 वर्ग किमी के क्षेत्र को घटाकर 132.83 वर्ग किमी के संशोधित क्षेत्र के लिए सरदारपुर खरमोर अभयारण्य की सीमाओं में परिवर्तन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत संशोधित प्रस्ताव की सिफारिश करने का निर्णय लिया।
वही राज्य सरकार सरदारपुर खरमोर अभयारण्य की संशोधित सीमाओं के लिए अधिसूचनाएं, सोनवानी अभयारण्य, बालाघाट, डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य, सागर और महात्मा गांधी अभयारण्य, बुरहानपुर के लिए अधिसूचनाएं और कूनो अभयारण्य में क्षेत्रों को जोड़ने के लिए अधिसूचनाएं प्रस्तुत करेगी। मंत्रालय को नया कर्माझिरी अभयारण्य।
सरदारपुर खरमोर अभयारण्य की सीमाओं में परिवर्तन की अधिसूचना के तुरंत बाद, राज्य सरकार अभयारण्य के चारों ओर ईएसजेड की अधिसूचना में संशोधन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। बैठक के कार्यवृत्त "परिवेश" पोर्टल पर ऑनलाइन पोस्ट किए गए हैं।
अब अधिसूचना का इंतजार सरदारपुर खरमोर अभ्यारणय में 14 गांव की निजी जमीनें जिसकी खरीदी बिक्री पर जो प्रतिबंध लगा था अब वह हट जाएगा। अब अधिसूचना के बाद स्पस्ट होगा कि कोंन से गांव संवेदी जॉन में रहेंगे कोंन से मुक्त होंगे। विगत दिनों 10 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सरदारपुर विधानसभा के दौरे पर आए थे उन्होंने कहा खरमोर का कोई मोर रास्ता निकालेगे । अब कब अधिसूचना जारी होगी ऐसे में माना जा रहा है अगर अधिसूचना चुनाव की घोषणा के पहले जारी हो जाएगी तो बीजेपी इसे भुनाने की भरपूर कोशिश करेगी।