BREAKING NEWS
latest


 


सकल पंच गवली समाज राजगढ़ में नागपंचमी से हुआ भुजरिया पर्व का आगाज

 


   राजगढ़(धार। सकल पंच गवली समाज राजगढ़ में प्रति वर्ष भुजरिया के पर्व को लेकर विशेष उत्साह चढ़ने लगा है। यह जानकारी समाज के वरिष्ठ टीका यादव द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी सोमवार को नाग पंचमी के दिन से समाज की माताएं बहने एवं बालिकाएं बुंदेलखंडी क्षत्रिय अहीर समाज हर वर्ष रक्षाबंधन पर्व के अगले दिन पूरे लाव लश्कर के साथ अपने शूरवीर पूर्वज आल्हा- ऊदल के सम्मान में भुजरिया पर्व मनाते हैं। 
     मान्यता है कि आज ही के दिन क्षत्रिय अहीर रणबांकुरे आल्हा-ऊदल ने भुजरिया की ऐतिहासिक जंग जीत महोबा की रक्षा की थी।  इसी ऐवज में हर वर्ष क्षत्रिय अहीर समाज भुजरिया का पर्व मनाता है। नागपंचमी के दिन मान्यता है कि आज के दिन क्षत्रिय अहीर रणबाकरें आल्हा उदल ने भुजरिया की ऐतिहासिक जंग जीत महोबा की रक्षा की थी इसी ऐवज मैं हर वर्ष सकल पंच गवली समाज राजगढ़ की मातृशक्ति माता बहने एवं बालिकाएं शहर से दूर खेत की पवित्र मिट्टी अपनी टोकरी में लाकर जवारे की स्थापना करती है आगामी 10 दिन तक पूजा अर्चना एवं झूला झूला कर पूजा करेंगे साथ ही अच्छे वर की भी कामना होगी रक्षाबंधन के अगले दिन जवारे का विसर्जन माही तट सरदारपुर होगा  समाज के युवाओं में उत्साह का माहौल भुजरिया पर्व को लेकर है।
 
« PREV
NEXT »