![]() |
राजगढ़ (धार)। श्रावण मास के सातवें सोमवार को नगर के अनेको शिवालयों का श्रृंगार देखने को मिले। वही पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के मनोरथ से राजगढ़ के अति प्राचीन श्री माताजी मंदिर पर पूज्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज जी के सानिध्य में भगवान मंशामहादेव का श्री गौर हर के स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार क्षेत्र के विख्यात मूर्तिकार सुभाष चंद्र पँवार द्वारा किया गया , नागपंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शनार्थि पहुंचे मंत्रमुग्ध हो गए । बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन एवम आरती का धर्मलाभ लिया ।