Mark Zuckerberg जो Facebook के CEO हे, उन्होंने Instagram के साथ साथ WhatsApp Company को खरीद ने के बाद Meta Company बनाया फिर और हालही मे एक नई App Thread Launch करते ही सोशल मीडिया पे धूम मचा दिया, पुरे दुनिया में चांद घंटो में खबर फेहल गया और दूसरी तरफ Elon Musk को यह बात हजम नहीं हुआ क्योंकि Thread और Twitter दोनो ही एक जैसे फीचर से काम करता हे जैसे मान लो Brothers हे दोनो आपस मे मिलते जुलते एक समान Tweets वागेरा करते बही बात की Elon Musk आज नाराजगी से कुछ नया करने का प्लानिंग सुरु कर दिया हे, अगले कुछ महीनो में Elon Musk के तरफ से भी कुछ नया होने के संभावना हे। दोनो पक्षों से कोई हार मानने वालो मे से नहीं हे पूरी लगातार ट्रेंडिंग मे लाने के लिए प्रयास चल रहा हे।
Elon Musk जो दुनिया के सबसे आमिर आदमी के लिस्ट मे सामिल किया जाता हे वे आज कंपटीशन मे लगे हुवे हे, Twitter Company को खरीद ते हि उसके अंदर इतना चेंजेज किया की दुनिया हैरान हो गया, साथ मे Blue Subscription Features लाने के बाद सेलिब्रेटीज को परेशान मे डाल दिया था और नॉन सेलिब्रेटीज को बढ़ावा दिया Rs 900 मे Blue Tick दिलाके। तो दुसरी तरफ Mark Zuckerberg कहा रुकता वोही तकनीक Elon Musk से Mark Zuckerberg ने भी अपने App Instagram & Facebook पे भी Apply कर दिया Rs 699 मे Blue Tick अभी लोग Verification के लिए महीनों महीनों पैसे खर्च करने को भी तयार हो गए हे।