राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य एवं गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा. मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री रत्नरेखाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री अनुभवदृष्टाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विनयदर्शिताश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री कल्पदर्शिताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में साध्वीवृंदों के चातुर्मास की उद्घोषणा हुई ।
साध्वी श्री पुष्पाश्रीजी म.सा. की शिष्या साध्वी श्री रत्नरेखाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री अनुभवदृष्टाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री कल्पदर्शिताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के इन्दौर तिलक नगर हेतु चातुर्मास की विनती तीर्थ के ट्रस्टी मेघराज जैन, ट्रस्टी आनन्दीलाल अम्बोर, संजय सराफ, इन्दौर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन पूर्णिमा परिवार, प्रीतेश गोलु सकलेचा, शैलेष अम्बोर सहित बड़ी संख्या में इन्दौर श्रीसंघ की और से मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा. के सम्मुख रखी गई साथ ही साध्वी श्री विनयदर्शिताश्रीजी म.सा. के दादावाड़ी बांसवाड़ा चातुर्मास की विनती बांसवाड़ा श्रीसंघ की और से की गई । बल्लू परिवार द्वारा 30 व 31 दिसम्बर में जीरावाला तीर्थ में बल्लू परिवार की और से आयोजित पारिवारिक सम्मेलन में साध्वी श्री रत्नरेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की निश्रा प्रदान करने हेतु विनती की गई । विनती से पूर्व तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने स्वागत उद्बोधन दिया । तिलक नगर इन्दौर में चातुर्मास प्रवेश 27 जून को होगा ।
साध्वी श्री रत्नरेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 के तिलक नगर इन्दौर 2023 के चातुर्मास, साध्वी श्री विनयदर्शिताश्रीजी म.सा. दादावाड़ी बांसवाड़ा में चातुर्मास 2023 की स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही 30 व 31 दिसम्बर को दो दिवसीय जीरावला तीर्थ में आयोजित होने वाले पारिवारिक सम्मेलन में निश्रा प्रदान करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई ।
चातुर्मास उद्घोषणा के अवसर पर चातुर्मास चतुर्विद संघ की उपस्थिति में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी- मेघराज जैन, संजय सराफ, आनन्दीलाल अम्बोर, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन, इन्दौर श्रीसंघ से सर्वश्री मेहता, अशोक जैन, शेलेष अम्बोर, प्रीतेश गोलु सकलेचा, सुरेन्द्र भण्डारी सहित बड़ी संख्या में झाबुआ, बांसवाड़ा, आदि श्रीसंघों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहीं । चातुर्मास उद्घोषणा के पश्चात् कापडिया परिवार राजगढ़ की और से गुरुपद महापूजन का आयोजन रखा गया ।