राजगढ (धार)। मानवाधिकार परिषद द्वारा मिलन समारोह का आयोजन मनावर में रखा गया। साथ ही धार जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। धार रोड़ स्थित राजेन्द्रसुरी जैन दादावाडी पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे राजगढ़ के सुनील बाफना उपाध्यक्ष,वीरेंद्र जैन सचिव,सहमंत्री दीपक जैन, प्रवक्ता निलेश सोनी एवम विधिक सलाहकार मितेश मेहता को बनाए गए, कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यछ अशोक जैन ने दिया ,अतिथि भाजपा गंधवानी विधानसभा शैलेष दुबे ने कहा कि मनुष्य योनि में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी की एक गरिमा होती है, इस कारण वह अपने आप में बहुमूल्य है, और मनुष्य के होने के नाते ही उसे गरिमामय जीवन का संपूर्ण अधिकार है, इसलिए पैदा होने वाली प्रकृति उसे सभी अधिकार प्रदान करती है जो एक मानव जाति के अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं। कोई भी व्यक्ति या राज्य किसी अन्य व्यक्ति से उन अधिकारों को छीन नहीं सकता है। ऐसे में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए मानव अधिकार द्वारा कानून बनाया गया है।
जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन ने कहा कि मानवाधिकार आयोग के उद्देश्य का पालन करना व संविधान में प्रदत्त मौलिक एवं मानव अधिकारों के लिए सभी को जागरुक करना, अधिकार दिलाने व सुरक्षित करने के उद्देश्य से संघर्ष करना। सरकारी व गैर सरकारी विभागों में व्याप्त रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार को रोकना एवं सरकारी अस्पतालों में सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ गरीबों को दिलाना ।सरकारी डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल में आए हुए मरीजों से पैसा वसूलने, सरकारी दवा ना देने, बाहर से दवा लिखने या मरीज के साथ दुर्व्यवहार करने पर परिषद द्वारा कानूनी कार्यवाही करवाना के जनहित के काम करता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश जुनापानी,राजेन्द्रसुरी जैन दादावाड़ी के अध्यक्ष रमेशचंद्र खटोड़ एवं चारभुजा मंदिर मांडू के महंत नरसिंगदास महाराज एवं केशरपुरा, उमरबन के संत स्वामी अखंडानंद ने अपनी बात रखी।अभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रांशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मानवाधिकार परिषद धार जिला अध्यक्ष अशोक जैन (उमरबन) ने नवीन कार्यकारणी का गठन किया हैं। जिसमें बदनावर,राजगढ़,कुक्षी, धामनोद,धार को नागरिको जोडा गया है।कार्यकारणी में उपाध्यक्ष दीपक बाफना धार, राजेंद्र सराफ बदनावर, द्वारका गुप्ता गंधवानी, सुनील बाफना राजगढ़,जय कसेरा उमरबन, मनीष शर्मा गुजरी,महासचिव हेमंत खटोड़ मनावर एवं सचिव वीरेंद्र जैन राजगढ़, देवेंद्र मोदी मुल्थान,राधेश्याम राठौड़ धामनोद,असलम खां गंधवानी ,गोपाल गर्ग सरदारपुर को बनाया गया संगठन मंत्री अशोक भंडारी राजगढ़, सह संगठन मंत्री रवि मित्तल मनावर, प्रकाश चंद्र लोढ़ा टांडा सह संगठन मंत्री बुरहानी बोहरा प्रवीण राठौड़ धामनोद, दीपक जैन राजगढ़, जिला प्रभारी रमेश धाडीवाल कुक्षी, सहप्रभारी राजेश राठौड़ धामनोद, महेश जैन टांडा, उमरावसिंह पांडेर खेड़ी,यशवंत टेलर कानवन,विधिक सलाहकार दीपक पाटीदार एडवोकेट मनावर, सहविधिक सलाहकार मितेश मेहता राजगढ़, मंसाराम मुवेल भानपुरा एवं जिला प्रवक्ता अनिल जैन मनावर,सह प्रवक्ता सुरमा सोलंकी उमरबन, भागीरथ पाटीदार केशरपुरा, नीलेश सोनी राजगढ़ को नवीन कार्यकारणी में लिया गया है। मानवाधिकार परिषद धार जिला अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि धार जिले की सभी तहसीलो में अध्यक्ष बनाये जायेगे। कार्यक्रम में जन मानवाधिकार परिषद अलिराजपुर के जिलाध्यक्ष यशवंत जैन,भाजपा नेता राजेन्द्र श्रीमाली,एआईजे के पत्रकार शहनवाज शेख,पारसमल करनावट, मनावर प्रेस क्लब सचिव निलेश जैन,प्रवीण खटोड़ एवं बड़ी संख्या में नागरिक मोजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल राठोर ने किया।