BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में 250 कमरो वाले भव्य राजगुरु निकेतन के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास सम्पन्न

 





  राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दासपा (राज.) विजयपूरा के राजगुरु ग्रुप की तरफ से मुथा श्रीमती प्यारीबाई हजारीमलजी सोनमलजी श्रीश्रीमाल सहस्त्रगुण चैहान परिवार के परिजनों द्वारा श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में 250 कमरों की सर्वसुविधा युक्त भव्य धर्मशाला का निर्माण करवाया जायेगा । इसका भूमि पूजन, शिलान्यास मुहूर्त दो दिवसीय महोत्सव सहित गुरुवार को हुआ ।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आज गुरुवार को दोपहर विजय मुहूर्त में नवग्रह पाटला पूजन, दशदिग्गपाल व अष्टमंगल पाटला पूजन के साथ नीव में रखी जाने वाली सभी आधार शिलाओं का पूजन भी मुनिभगवन्तों के मंत्रोच्चार के साथ हुआ ।

शिला पूजन के पूर्व गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न एवं गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. के चातुर्मास की विनती हेतु इन्दौर श्रीसंघ से मेघराज जैन, संतोष पुराणी सहित इन्दौर संघ से समाजजनों ने इन्दौर में चातुर्मास करने की विनती की साथ ही सकल जैन श्रीसंघ झाबुआ की और से मनोहर मोदी, यशवन्त भण्डारी, अशोक राठोर, अनिल राठोर, सुरेश कांठी सहित झाबुआ श्रीसंघ के कई वरिष्ठ समाजसेवीयों ने मुनिश्री से झाबुआ में चातुर्मास करने की पूरजोर विनती की । मुनिश्री ने दोनों संघों की विनती सुनने के पश्चात् अपने उद्गार में कहा कि इन्दौर संघ महानगर है यहां चातुर्मास करने से पूरे मालवा का सम्पर्क बढता है पर झाबुआ श्रीसंघ निरन्तर चातुर्मास करवा रहा है यह संघ वट वृक्ष के रुप में विद्यमान है और फल प्रदान करने की स्थिति में है । झाबुआ संघ की भावानये प्रबल है और इनका पुण्य भी प्रबल है मैं इस वर्ष के 5 माह के इस चातुर्मास झाबुआ में करने की घोषणा करता हूॅं । मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास पिछले वर्ष हमारे साथ पालीताणा तीर्थ में था इस वर्ष श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. का चातुर्मास गोरेगांव मुम्बई में होना तय हुआ है । 

भूमि पूजन, नवग्रह पाटला पूजन, दश दिग्गपाल, अष्टमंगल पाटला पूजन शिलापूजन आदि सभी कार्यक्रमों में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न एवं गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा, साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. की शिष्याओं की निश्रा में लाभार्थी दासपा (राज.) विजयपूरा निवासी राजगुरु ग्रुप की तरफ से मुथा श्रीमती प्यारीबाई हजारीमलजी सोनमलजी श्रीश्रीमाल सहस्त्रगुण चैहान परिवार की उपस्थिति में हुआ । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के पदाधिकारी सहित समस्त ट्रस्टीगण, तीर्थ के महाप्रबंधक, सहप्रबंधक एवं स्थानीय तथा बाहर से पधारे जैन समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे ।


« PREV
NEXT »