राजगढ़(धार)। पुण्य सम्राट श्रीमद्विजय जयन्तसेनसूरीश्वरजी म. सा. के पट्टधर पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म. सा. एवं आचार्य श्रीमद्विजय जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्तनी साध्वी श्री स्नेहलताश्रीजी म. सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलताश्रीजी म. सा. आदि ठाणा 4 का इस वर्ष का चातुर्मास राजगढ़ नगर में होगा
चातुर्मास एवं प्रवेश संबंधी चर्चा के लिए श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ, राजगढ़ की बैठक राजेंद्र भवन में श्रीसंघ अध्यक्ष मणिलाल खजांची की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में चातुर्मास समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया । जिसमें संरक्षक मणिलाल खजांची, बाबूलाल मामा,भेरूलाल भंडारी,कैलाश धारीवाल,कांतिलाल जैन,बसंतीलाल मेहता तथा अध्यक्ष छोटेलाल मामा, सचिव पारस कांकरिया,उपाध्यक्ष बसंतीलाल लोढ़ा,कोषाध्यक्ष अनिल खजांची,सहसचिव रोहिल जैन, मीडिया प्रभारी प्रणय भंडारी एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल मामा, महेंद्र चंडालिया, श्री शिखरचंद पापड़वाला,जयंतीलाल सराफ,सुनील तातेड़,लोकेंद्र मोदी, सुनील संचेती,महेंद्र मोदी,नितिन धारीवाल,कीर्ति भंडारी,संजय हरण, हर्ष बाफना,धवल डांगी,सोमिक मंडवाड़ा को मनोनीत किया गया । उक्त जानकारी श्रीसंघ सचिव अभय पुराणी ने दी ।