BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

राजगढ़ में श्री महावीर स्वामीजी जन्म कल्याणक उत्सव एवं चतुर्थ वार्षिक ध्वजारोहण 4 अप्रैल को, एकता और अखंडता के लिए विशाल मानव श्रंखला बनाएगे समाजजन

 


  राजगढ़ (धार) । शासन ने 3 अप्रैल को शासकीय अवकाश घोषित किया,लेकिन नगर में चैत्र सुदी तेरस को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन श्रीसंघ 4 अप्रैल को मनाएगा। इस दिन पूरे नगर के समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। 

  पालकी सवार होंगे त्रिशला नंदन :  नगर में पहली बार श्रद्धालु अपने कंधे पर नई पालकी एवं पहली बार गुजरात से आई भगवान महावीर स्वामी की प्रतिष्ठित प्रतिमा और राजस्थान से बनकर आई पालकी में प्रतिमा को विराजमान कर पूरे नगर में वरघोड़ा निकाला जाएगा। महावीर स्वामी एवं शांतिनाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया की भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा जो गुजरात के पालीताणा तीर्थ आई है। नगर के महावीर स्वामी के प्रतिष्ठा महोत्सव में अंजन शलाका विधान की हुई । बेशकीमती सप्तधातु से निर्मित प्रतिमा जो 15 इंची ऊंचाई वाली जिसका वजन लगभग 15 किलो है। भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पहली बार पालकी में विराजित कर निकलेगी। साथ ही नगर में पहली बार नवनिर्मित पालकी आई है। जो राजस्थान के सिरोही से बनकर तैयार कर लाई गई है। उक्त पालकी काष्ठ पर जर्मन मेटल लगाकर बनाई गई है। जिसकी लंबाई साढ़े 3 फीट, ऊंचाई ढाई फीट है, जिसमें 6 फीट के दो पाइप लगाकर बनाई गई है।

   सकल जैन श्री संघ द्वारा मंगलवार 4 अप्रैल को श्री महावीर स्वामीजी एवं लाभार्थी परिवारों के द्वारा 24 जिनालय ध्वजारोहण का आयोजन होगा। वही सत्तरभेदी पूजन- सुबह 7.30 बजे से ध्वजारोहण प्रारंभ सुबह 8 बजे से होगा। प्रभुजी का अभिषेक एवं अन्य चढ़ावे - सुबह 9 बजे से आंरभ होंगे। प्रभुजी की रथयात्रा में नवनिर्मित पालखी का चढ़ावा उमरकोट प्राचिन जैन मंदिर स्थित वासुपूज्यस्वामीजी की ध्वजा का एक वर्ष का चढ़ावा सभी चढ़ावो की रजा सुबह पूजन के समय होगा।


  महावीर प्रभुजी की विशाल पालखी यात्रा - दोप. 1 बजे नगर में निकलेगी वही रात्री में भक्ती भावना एवं आरती-सायं 7 बजे से आंरभ होगी।

  विशेष रूप से पालकी यात्रा में पुरुष पगड़ी एवं साफे धारण करें समस्त महिला मण्डल,बहू मण्डल, बालिका मण्डल मण्डल की निर्धारीत वेश भूषा में रहेंगे एवं उत्सव की महिमा बढ़ाएगे। वही समस्त जैन बंधु अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखेगे।

  जिन शासन की एकता और अखंडता के लिए  विशाल मानव श्रंखला 

    राजगढ़ नगर में श्री सकल जैन श्री संघ, राजगढ़ व श्रीं नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम राजगढ द्वारा श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के विशेष अवसर पर जैन समुदाय की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए श्री नवरत्न हेम कमल पाठशाला राजगढ़ द्वारा एक छोटा सा प्रयास जिसमें नगर के समस्त जैन मंदिरों, उपाश्रयोंं एवम स्थानकों को कवर करते हुए विशाल मानव श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है।

   सभी प्रबुद्ध जन, समस्त जैन समाज के ट्रस्टी गण, सभी अधिकारी गण, समस्त राजगढ़ श्री संघ के महिला मंडल समस्त बच्चे, युवक-युवती ,सभी साधु, साध्वी भगवंत, सभी माता और बहनों,  सभी पाठशाला के विद्यार्थी तथा शिक्षक भाई बहन तथा सकल जैन श्री संघ सभी एक साथ मानव श्रंखला बनाकर जैन समुदाय की एकता के लिए यह आयोजन करेगे  

बनाये।  

4/4/23, मंगलवार प्रातः 8.30बजे

स्थान--- श्री नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम राजगढ से  मानव श्रंखला शुरू  होगी इसमें राजगढ़ नगर के सभी जैन मंदिरों तक श्रंखला बनाएंगे 




« PREV
NEXT »