BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ : पुण्य सम्राट की छट्टी पुण्य सप्तमी का आयोजन



  राजगढ़ (धार) । सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैनाचार्य विश्वपूज्य गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य की दिव्य कृपा एवं आशीर्वाद एवं गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज, आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जय रत्न सुरि श्वर जी महाराज की शुभ की प्रेरणा से पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी की छट्टी वार्षिक पुण्य सप्तमी वैशाख सुदी सप्तमी बुधवार दिनांक 12 अप्रैल 2023 के संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ सुगनचंद जी प्यारचंद जी मामा परिवार द्वारा लिया गया है

  परिषद उपाध्यक्ष नितिन धारीवाल ने बताया कि 12अप्रैल 2023 को  प्रातः 8:30 बजे सुगनचंद जी प्यारचंद जी मामा के निवास स्थान से वरघोड़ा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ राजेंद्र भवन पर पहुंचेगा उसके पश्चात यतिंद्र भवन पर सामायिक दोपहर राजेन्द्र भवन में पुण्य सम्राट अष्टप्रकारी पूजा  का आयोजन किया जाएगा तथा प्रातः 11:30 स्वामी वात्सल्य का आयोजन श्री जयन्तसेन म्यूजियम मोहनखेड़ा पर रखा गया है जिसका लाभ अमृतलाल जी प्यारचंद जी मोदी परिवार राजगढ़ द्वारा लिया गया।

« PREV
NEXT »