BREAKING NEWS
latest


 


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा वार्ड क्र. 10 का दो दिवसीय केम्प शुरू,कल 6 अप्रैल को भी लगेगा

 

Ladli Bahan Yojana ka Form

  

   राजगढ़ (धार)। 05 अप्रैल बुधवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा वार्ड क्र. 10 का दो दिवसीय केम्प चबूतरा चौक राजगढ़ पर लगाया गया l

   पार्षद रितु निलेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में वार्ड के वरिष्ठ व अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा व हिन्दू उत्सव समिति कोषाध्यक्ष आजाद फरबदा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर केम्प का शुभारम्भ किया गया। केम्प में उपस्थित लाडली बहनाओ  का भी स्वागत किया गया l 6 अप्रैल को भी चबुतरा पर ही लाडली बहना के आवेदन लिए जाएंगे।

   केम्प में प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पंवार, दीपेश व्यास,राजकुमार ठाकुर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मचारी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन दीपेश व्यास व राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया व आभार केम्प प्रभारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया l

       पार्षद रितु नीलेश सोनी द्वारा बताया गया कि केम्प में आज कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए व आवेदन के पूर्व एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर से समग्र कि ई-केवाईसी किये जाने हेतु आवेदिकाओं को समझाइश दी गई l केम्प 6 अप्रैल गुरुवार को भी लगाया जाएगा।

« PREV
NEXT »