राजगढ़ (धार)। 05 अप्रैल बुधवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा वार्ड क्र. 10 का दो दिवसीय केम्प चबूतरा चौक राजगढ़ पर लगाया गया l
पार्षद रितु निलेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में वार्ड के वरिष्ठ व अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा व हिन्दू उत्सव समिति कोषाध्यक्ष आजाद फरबदा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर केम्प का शुभारम्भ किया गया। केम्प में उपस्थित लाडली बहनाओ का भी स्वागत किया गया l 6 अप्रैल को भी चबुतरा पर ही लाडली बहना के आवेदन लिए जाएंगे।
केम्प में प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पंवार, दीपेश व्यास,राजकुमार ठाकुर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मचारी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन दीपेश व्यास व राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया व आभार केम्प प्रभारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया l
पार्षद रितु नीलेश सोनी द्वारा बताया गया कि केम्प में आज कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए व आवेदन के पूर्व एमपी ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर से समग्र कि ई-केवाईसी किये जाने हेतु आवेदिकाओं को समझाइश दी गई l केम्प 6 अप्रैल गुरुवार को भी लगाया जाएगा।