राजगढ़ (धार)। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत राजगढ़ में श्री सकल जैन श्री संघ, राजगढ़ व श्रीं नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम राजगढ द्वारा मंगलवार को जिन शासन की एकता और अखंडता के लिए विशाल मानव श्रंखला बनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। त्रिशक नन्दन वीर की जय बोलो महावीर के जयकारे भी लगाए ।
जैन धर्मावलंबियों ने व्यापार-व्यवसाय बंद रखकर आराधना में दिनभर जुटे रहे। प्रातः श्री महावीरजी मंदिर में केशर पूजन किया गया। इसके बाद लाभार्थी सचिन कांतिलाल सराफ परिवार द्वारा मंदिरजी के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।
वरघोड़े में बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन: महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर मंगलवार दोपहर में वरघोड़ा महावीर जी मन्दिर से नगर प्रमुख मार्गों से गुजरकर पुनः मन्दिर पहुँची। वरघोड़ा में भगवान महावीर की प्रतिमा सुसज्जित पालकी में विराजमान की गई। वही समाजजनों द्वारा गहुली की गई। यात्रा में युवा जयकारे लगाते चल रहे थे। ढोल की ताल पर युवतियों ने नृत्य किया। महिला मंडल धार्मिक वेशभूषा में शामिल हुई। अनेको स्थानों पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
लड्डू का किया वितरण : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर की श्री महावीर जैन फेडरेशन द्वारा महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर नया बस स्टैंड पर लड्डू का वितरण किया।
भगवान की आकर्षक अंगरचना : राजगढ़ नगर में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर सभी जैन मंदिरों में आकर्षक विशेष सजावट की गई। वहीं महावीर जी मन्दिर पर भगवान महावीर स्वामी की संगीतमय भक्ति मे जैन समाजजन रात्रि में दिखाई दिये। इस अवसर पर युवाओं ने गरबे भी किये तो वही महिला मंडलों व युवतियों द्वारा भी भक्ति भाव मे झूमते नज़र आए। भक्तिभावना के पश्चात मन्दिर जी लाभार्थियों द्वारा प्रभुजी की आरती उतारी गई।